शीर्षक: शेर और चूहे की कहानी
आओ बच्चों आज मैं तुम्हें एक शेर और चूहे की कहानी सुनती हूँ। एक दिन जब जंगल में शेर सो रहा होता है तो वहाँ से एक चूहा गुज़र रहा होता है। वो देखता है की शेर सो रहा है और चूहा खेलने के मूड में होता है। वो शेर की पूँछ से चड के उसकी पीठ पर जाकर कूदने लगता है। शेर जाग जाता है और उसे ग़ुस्सा आता है और चुए को देख कर कहता है कि heeee कौन हो तुम? यहाँ क्या कर रहे हो? मैं तुम्हें खा जाऊँगा। तो चूहा डर जाता है और कहता है की नहीं नहीं मुझे खiना नहीं। मुझे माफ़ कर दो अब नहीं करूँगा। जब वो चूहे को देखता है और उसे दया आ जाती है और कहता है ठीक है आज मेरा पेट भरा है इसलिए आज में तुम्हें जाने देता हूँ। आगे से कभी ऐसा किया तो में तुम्हें ख़ा जाऊँगा! वहाँ से चूहा भाग जाता है।
कुछ दिनों के बाद जब शिकारी जंगल में शेर का शिकार करने आते है वो शेर पर जाल फेंक देते है और शेर फँस जाता है। जब शिकारी अपने खाने पीने का इंतज़ाम करने के लिए बाहर जाते है कुछ टाइम के लिए तो उस वक़्त वही चूहा वहाँ से फिर से गुजरता है और देखता है की अरे ये तो वही शेर है जिसने मुझे माफ़ कर दिया था जिसने मेरी मदद करी थी। मेरी ज़िंदगी बचायी थी तो आज मैं इसकी ज़िंदगी बचाता हूँ। तो वो शेर के पास जाता है और कहता है दोस्त तुम घबराओ नहीं मैं तुम्हें बचाऊँगा। तो फिर वो अपने दांतों से धीरे धीरे जाल को कुतर कुतर के खोल देता है और शेर बाहर आ जाता है। तो इससे हमें क्या सीख मिलती है की जब भी कोई मुसीबत में होता है तो हमें उसकी मदद करनी चाहिए। हेना? अच्छी लगी कहानी?
थैंक यू !!
Come, children, Today I'll tell you a story of a lion and a mouse. One day, when a lion is sleeping in the forest, a mouse is passes by. He sees the lion is sleeping and the mouse was in the mood to play. He started climbing up from the lion's tail to the back and started jumping. The lion wakes up and gets angry and looks at mouse and says that Who are you?
What are you doing here? I will eat you. So the mouse gets scared and says no, no please don’t eat me. I am sorry. Please forgive me. I will not do it again. While looking at the mouse, lion feels pity and says, today I am full today so I will let you go if you ever do it again then I will eat you. Then mouse runs away from there.
After a few days, when the hunters come in the jungle to hunt the lion they throw a net at the lion and the lion gets trapped. When the hunters go away to make arrangements for their own food and drink for a while, during that time the same mouse passes by again and sees that he is the same lion who forgave me and had saved my life. Today, I will help him and will save his life. Mouse goes to the lion and says you don't worry my friend I will save your life you today. Then he slowly chews on the net with his teeth and opens the net. Lion comes out. So we learn from story that whenever someone is in trouble, we should help them. Right? Did you like the story?
Thank you!!