शीर्षक: गांधीजी का संदेश बन्दरों के द्वारा
आओ बच्चों आज मैं आपको महात्मा गांधी जो भारत के राष्ट्र पिता है उनका संदेश सुनाती हूँ तीन बंदर के बारे में।
एक दिन जब एक आदमी महात्मा गांधीजी से मिलने गया तो उसने तीन बंदर को एक साथ बैठा देखा जिसमें से एक ने आँखें बंद की थी, दूसरे ने कान बंद किए थे, और तीसरे ने मुँह बंद किया था। तब वो गांधी जी से पूछने लगा की ये ऐसा क्यों कर रहे है। तब गांधी जी ने बताया की पहला कह रहा है की बुरा मत देखो किसी के बारे में। दूसरा कह रहा है की बुरा मत सुनो किसी के बारे में
और तीसरा कह रहा है की बुरा मत कहो किसी के बारे में।
अगर हम सब ऐसा करे तो हम सब बहुत ख़ुश रहेंगे। ठीक है ना?
Come kids, I will convey you a message of Mahatma Gandhi who is the father of India, about Three Monkeys.
One day a man was visiting Gandhi ji and saw three monkeys were sitting together in different position. One monkey had closed his eyes with his hands, the second monkey had closed his ears and the third monkey had closed his mouth. He asked Gandhiji why those monkeys are sitting in different positions?
Gandhi ji said, the first one who closed his eyes is saying that do not see anything bad about anybody. The second monkey is saying that do not hear anything bad about anybody and the third one is saying that do not talk anything bad about anybody.
If we all follow that message then we all will live happily. Right?